Sunday, 1 November 2020

बारात के दौरान पटाखों में विस्फोट से 5 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे https://ift.tt/37WS2T0

मुजफ्फरनगर (उप्र), 2 नवंबर (आईएएनएस)। मुजफ्फरनगर के एक गांव में शादी के बारात में पटाखों में विस्फोट होने से पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह घटना रविवार रात की है।

घायलों की पहचान सावन (7), उम्मेद (8), रिहान (9), अंकित (10) और आमिर (10) के रूप में की गई है।

यह घटना शाहपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले पालदा गांव में एक बारात के जाने के दौरान हुई।

स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ल ऑफिसर विरजा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि पटाखों से भरे बैग में आग लग गई थी, जिसके कारण यह घटना हुई।

शादी की बारात देख रहे बच्चे पटाखों के पास ही खड़े थे।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि मेरठ पुलिस ने रविवार को मेरठ के एक घर से अवैध पटाखे और विस्फोटक जब्त किए।

स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ल ऑफिसर (सीओ) उदय प्रताप के अनुसार, यह छापेमारी एक विशेष सूचना पर की गई थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें जानकारी मिली थी कि तीन-चार घरों में पटाखे बनाए जा रहे हैं, जहां हमने छापे मारे थे, इस दौरान हमने एक घर से पटाखे और अन्य चीजें बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए विस्फोटक बरामद किए थे।

उन्होंने आगे कहा, आरिफ नाम के एक व्यक्ति के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था। जब लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हो सका, तो उसने अपने चचेरे भाई रिजवान के घर पर ही पटाखे बनाना शुरू कर दिया। जो भी लोग इसमें संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Explosion in firecrackers severely burns 5 children during procession
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3oML4FX

No comments:

Post a Comment

Pakistan News: खलीफा एर्दोगान से क्यों खफा हुआ PAK? 90 करोड़ डॉलर की ड्रोन डील की रद्द, कर रहा ये मांग https://ift.tt/3oWhucf

Pakistan Türkiye latest news: पाकिस्तान इन दिनों अपने छोटे आका यानी तुर्की से कुछ खफा-खफा सा है. उसने एर्दोगन को झटका देते हुए तुर्की से 90 ...