Saturday, 31 October 2020

मप्र में आज थमेगा प्रचार, रोड शो और सभाओं का दौर https://ift.tt/3ee2Ddj

भोपाल, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में दूसरे चरण के साथ-साथ मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप-चुनाव के प्रचार का दौर रविवार शाम थम जाएगा। सभी राजनीतिक दलों के नेता और उम्मीदवार जोर लगाए हुए हैं, रोड शो और जनसभाओं के जरिए मतदाताओं को लुभाने की हर संभव कोशिश हो रही है।

मध्य प्रदेश में तीन नवंबर को मतदान होने वाला है और चुनावी नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। यह चुनाव राज्य की सरकार के लिए तो मायने वाले हैं ही साथ में राज्य के प्रमुख नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्येातिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा तो पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के सियासी वजूद से भी जुड़े हुए हैं।

चुनाव प्रचार का दौर थमने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का देवास के हाटपिपल्या, मंदसौर के सुवासरा, आगर मालवा में रोड शो होगा, वहीं ब्यावरा में जनसभा है। वहीं प्रदेशाध्यक्ष शर्मा की मुरैना व ग्वालियर में जनसभाएं हैं। सिंधिया मेहगांव, भांडेर, करैरा और अशोक नगर में जनसभा करेंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अंबाह व पोरसा में जनसभा को संबोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती करैरा व अशोक नगर मे सभाएं करेंगी।

वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ मुरैना में रोड शो और जनसभा करेंगे। ग्वालियर में कार्यकतार्ओं की बैठक भी लेंगे। इसी तरह कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय िंसह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव आदि अनेक आयोजनों में हिस्सा लेने वाले है।

एसएनपी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Round of publicity, road shows and meetings in MP today
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34Lxg6U

No comments:

Post a Comment

DNA: बच्चों को शिक्षित करना छोड़कर क्लास में 'कांवड़ विरोधी' काव्य पाठ सुना रहे मास्टर साहब? क्या ऐसे ही बनेगा जागरूक भारत https://ift.tt/ikoqbFM

DNA Analysis on Kanwar Yatra: यूपी में बरेली के एक मास्टर साहब को कांवड़ यात्रा से इतनी चिढ़ है कि उन्होंने बाकाया इसके खिलाफ काव्य रचना ही ...