Thursday, 1 April 2021

नौगाम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता के घर पर आतंकी हमला, एक पुलिस कॉन्स्टेबल शहीद https://ift.tt/31D8t2s

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। आतंकियों ने गुरुवार को श्रीनगर में एक वरिष्ठ भाजपा नेता के घर पर हमला किया। इस आतंकवादी हमले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। हमले के तुरंत बाद, पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके में सर्च एंड कॉर्डन ऑपरेशन शुरू किया।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता अनवर खान के हाउस गार्ड रमीज रज़ा पर हमला होने से वह घायल हो गए। बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। बता दें कि अनवर बारामूला के जिला महासचिव हैं और साथ ही उन्हें कुपवाड़ा का प्रभारी भी बनाया गया है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सोमवार को आतंकियों ने नगर परिषद के ऑफिस में फायरिंग की थी। हमले में पार्षद रियाज अहमद की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं पार्षद शम्सुद्दीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। हमले में एक पुलिसकर्मी शफाकत अहमद भी शहीद हुए थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Constable killed in terror attack on senior BJP leader’s house guard in Srinagar
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rAiuYM

No comments:

Post a Comment

DNA: 'अकबर द ग्रेट' नहीं बल्कि वहशी-बर्बर था अकबर, चित्तौड़गढ़ जीतने पर 30 हजार हिंदुओं का करवा दिया था कत्ल https://ift.tt/3oWhucf

NCERT New Syllabus on Mughals: देश के जिस सच को वामपंथियों और कट्टरपंथियों ने अब तक छिपाकर रखा था, वह अब पूरी दुनिया के सामने आने वाला है. द...