Thursday, 25 March 2021

Covid-19 India: 24 घंटे में 59,118 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, 257 की गई जान https://ift.tt/3fezOQm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस (CoronaVirus) का कहर जारी है। भारत में भी इस महामारी ने एक बार फिर से अपना रुतबा दिखाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों से इसके मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं मौत के आंकड़े भी डराने वाले हैं। बीते 24 घंटे की तो देश में करीब 59,118 नए संक्रमित सामने आए हैं। 

वहीं बात करें इस महामारी से होने वाली मौतों के बारे में तो 257 लोगों की जान पिछले 24 घंटों में गई है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने सख्ती की है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 59 हजार 118 नए केस सामने आए हैं। वहीं 257 लोगोंं की जान इस वायरसल ने ले ली है। जबकि 32 हजार 987 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

अब तक कुल मरीजों की संख्या- 1 करोड़ 18 लाख 46 हजार 652
ठीक हुए मरीजों की संख्या- 1 करोड़ 12 लाख 64 हजार 637 
कोरोना से मरने वालों की संख्या- 1 लाख 60 हजार 949
कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 4 लाख 21 हजार 066
देश में कुल वैक्सीनेशन- 5 करोड़ 55 लाख 04 हजार 440



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid-19 India: 59,118 new corona infected in 24 hours, 257 death
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3sqiDiL

No comments:

Post a Comment

महाराष्ट्र में होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन का बड़ा ऐलान, 14 जुलाई को 20,000 से ज्यादा बार और परमिट रूम बंद रहेंगे https://ift.tt/RzwBH9n

Maharashtra Bar Bandh:  महाराष्ट्र सरकार द्वारा टैक्सेस में की गई बढ़ोतरी के विरोध में भारतीय होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन (AHAR) ने पूरे प्रद...