Tuesday, 26 January 2021

Farmers' Protest LIVE Updates: लाल किले पर बवाल के बीच अबतक 22 FIR दर्ज, CCTV फुटेज से उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी पुलिस https://ift.tt/3onBPdW

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई उग्र हिंसा के बाद दिल्ली में पहले ज्यादा संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है। लाल किले को छावनी में तब्दील कर दिया है। संवेदनशील इलाकों में CRPF की 15 कंपनियों तैनात हैं। हिंसा के बाद अबतक 22 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। वहीं, पुलिस CCTV फुटेज खंगाल कर लाल किले पर संगठनों का झंडा फहराने वालों और हिंसा करने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी है। खबर से जुड़े ताजा अपडेट के लिए पेज का रिफ्रेश करते रहे....

LIVE UPDATES

  • किसान आंदोलन के बीच हुए दिल्ली में तांडव के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की बैठक रद्द हो गई है। अब कमेटी की बैठक 29 जनवरी को होगी, इसमें कमेटी किसान संगठनों ने कृषि कानून को लेकर चर्चा करेगी। 
  • आईटीओ में कल एडिशनल डीसीपी सेंट्रल के ऑपरेटर पर तलवार से हमला किया गया था: दिल्ली पुलिस
  • टिकरी बॉर्डर पर पहले से ज्यादा पुलिस बल तैनात
  • किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस में ट्रैफिक जाम


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Farmers' Protest LIVE Updates Violence live updates on Red Fort in Delhi Central cabinet meeting on farmer demonstration
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3sTtOku

No comments:

Post a Comment