Tuesday, 1 December 2020

भाऊराव देवरस सेवा न्यास युवा साहित्यकारों को करेगा सम्मानित https://ift.tt/3lB9KyI

लखनऊ, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। भाऊराव देवरस न्यास लखनऊ की ओर से इस वर्ष के युवा साहित्यकार सम्मानों की घोषणा कर दी गई है। न्यास प्रतिवर्ष 26 साल से पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान अलग अलग श्रेणियों में देता आ रहा है। चयन समिति के संयोजन डॉ. विजय कर्ण ने जानकारी दी कि इस साल कथा साहित्य श्रेणी में आईलवयू जैसी लोकप्रिय और चर्चित पुस्तक के लेखक कुलदीप सिंह राघव को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

उपन्यास आईलवयू एक ऐसी प्रेम कहानी है जो समाज की सोच, प्रेम एवं विवाह में उम्र के बंधनों पर चोट करती है। यह एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसे खुद से 5 साल बड़ी महिला से प्रेम हो जाता है। यह महिला एक बेटी की मां है और तलाकशुदा है। इस उपन्यास को खास पसंद किया गया है।

काव्य विधा में अतुल वाजपेई, पत्रकारिता विधा में डॉ. सौरभ मालवीय, बाल साहित्य विधा में श्याम कृष्ण सक्सेना, संस्कृत में ऋषिराज जानी और भोजपुरी में अम्बरीश राय को पुरस्कृत किया जाएगा। सम्मान स्वरूप साहित्यकारों को 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। सम्मान समारोह दिसंबर के अंत में माधव सभागार निराला नगर लखनऊ में होगा।

कुलदीप राघव युवाओं के बीच खास लोकप्रिय हैं। वह नरेंद्र मोदी- एक शोध एवं इश्क मुबारक (उपन्यास) जैसी पुस्तकें लिख चुके हैं। इनकी पुस्तकें एमेजॉन बेस्ट सेलर हैं। इससे पहले उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की संस्था हिंदुस्तानी अकादमी की ओर से युवा सम्मान के लिए चुना गया था। जल्द ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें सम्मानित करेंगे। कुलदीप 100 इंस्पारिंग ऑथर्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। 28 साल के कुलदीप राघव मूलरूप से खुर्जा (बुलंदशहर) के रहने वाले हैं।

विकेटी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bhaurao Deoras service trust will honor young litterateurs
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/37pxHUy

No comments:

Post a Comment

Muhammad bin Qasim: भारत पर अटैक करने वाले पहले 'इस्लामी' हमलावर मोहम्मद बिन कासिम का आखिरी समय कैसा गुजरा था? https://ift.tt/Z2UjDJe

Last Days of Muhammad Bin Qasim: भारत पर अटैक करने वाले पहले इस्लामी हमलावर मोहम्मद बिन कासिम ने सिंध में हिंदुओं का जबरदस्त कत्लेआम मचाया थ...