Wednesday, 28 October 2020

टेरर फंडिंग केस में एनआईए की श्रीनगर और दिल्ली में छापेमार कार्रवाई https://ift.tt/2G8zQdv

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को टेरर फंडिंग केस में जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और दिल्ली में नौ स्थानों पर छापे मारे।

कुछ गैर सरकारी संगठनों और ट्रस्टों द्वारा धर्मार्थ गतिविधियों के नाम पर भारत और विदेशों से धन जुटाने और फिर कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों के लिए उपयोग करने के मामले में यह छापेमार कार्रवाई की जा रही है।

जांच में शामिल एनआईए के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि एजेंसी श्रीनगर और दिल्ली में छह एनजीओ और ट्रस्टों के 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

जिन ट्रस्टों और एनजीओ के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई चल रही है उनमें फलाह-ए-आम ट्रस्ट, चैरिटी अलायंस, ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन, जेएंडके यतेम फाउंडेशन, साल्वेशन मूवमेंट और जेएंडके वॉयस ऑफ विक्टिम्स (जेकेवीवीवी) के दफ्तर शामिल हैं।

एनआईए ने बुधवार को श्रीनगर और बांदीपुर में 11 स्थानों पर और बेंगलुरु में एक स्थान पर छापा मारा था।

एनआईए ने जम्मू और कश्मीर सिविल सोसाइटी के कोर्डिनेटर खुर्रम परवेज के निवास और दफ्तर में तलाशी ली। इसके अलावा खुर्रम परवेज के साथी परवेज अहमद बुखारी, परवेज अहमद मटका और बेंगलुरु स्थित सहयोगी स्वाति शेषाद्रि, परवीना अहंगर के ठिकानों पर भी तलाश्ी ली गई।

एनआईए ने 8 अक्टूबर को आईपीसी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। उसी के तहत ये कार्रवाई की जा रही है।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
NIA raids in Srinagar and Delhi in Terror funding case
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jx5SO4

No comments:

Post a Comment

मॉनसून का अब विकराल रूप, बचकर रहें! 11 से 14 जुलाई तक इन राज्यों में भारी से भारी बारिश का कहर, जानें कहां आ सकती है प्रलय? https://ift.tt/NlHPhCV

IMD weather update: भारत में मॉनसून ने जिस तरह कहर बरपाया है, उसके बाद तो कई राज्यों में तबाही मची है तो कई जगहों पर मॉनसून उस हिसाब से नहीं...